मां लक्ष्मी को कौन सा फूल नहीं चढ़ाया जाता है?


By Ashish Mishra15, Jan 2024 12:24 PMjagran.com

मां लक्ष्मी की पूजा करना

अक्सर लोग मां लक्ष्मी की पूजा करते समय ऐसे फूलों को चढ़ा देते हैं जो नहीं चढ़ना चाहिए। आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी को कौन से फूल नहीं चढ़ाने चाहिए?

फूल चढ़ाना

पूजा करते समय फूल चढ़ाने का विशेष महत्व होता है। अलग-अलग देवी-देवताओं को अलग-अलग फूल चढ़ाने चाहिए। ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

सफेद फूल

ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी को सफेद फूल नहीं चढ़ाना चाहिए। इसे चढ़ाने से मां लक्ष्मी नाराज होने लगती हैं और घर की बरकत रुक जाती है।

मदार का फूल

मां लक्ष्मी की पूजा करते समय फूलों को विशेष ध्यान देना चाहिए। कभी भी भूलकर मदार का फूल मां लक्ष्मी को नहीं चढ़ाना चाहिए। यह फूल मां लक्ष्मी के बेहद अशुभ माना जाता है।

तुलसी चढ़ाना

मां लक्ष्मी की पूजा करते समय तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए। इसकी मंजरी चढ़ाने से मां लक्ष्मी नाराज होने लगती हैं। जिसकी वजह से आपको कई परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है।

आर्थिक तंगी का सामना करना

जो व्यक्ति भूलकर इन फूलों को मां लक्ष्मी की पूजा में उपयोग करता है, उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसा करने से बचना चाहिए।

कमल का फूल

मां लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद पसंद होता है। इस फूल से पूजा करने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होने लगती हैं और अपना आशीर्वाद आपके ऊपर बनाए रखती हैं।

गुड़हल का फूल

मां लक्ष्मी को लाल फूल बेहद प्रिय होता है। मां लक्ष्मी की पूजा करते समय लाल गुड़हल का फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है। इसे चढ़ाने से धन से जुड़ी परेशानी दूर होने लगती है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ