सनातम धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व होता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी के दिन किस रंग का कपड़ा पहनना चाहिए?
यह पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन चारो तरफ हरियाली रहती है।
माघ मास की पंचमी तिथि 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट पर शुरू होकर 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी। बसंत पंचमी उदया तिथि यानी 14 फरवरी को मनाई जाएगी।
बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है। यह रंग मां सरस्वती को बेहद प्रिय है। इस कपड़े को पहनकर पूजा करने से बुद्धि का विकास होता है।
बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का वस्त्र पहनकर पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है। इसके साथ ही मां सरस्वती भी प्रसन्न होती हैं।
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करते समय पीले फूल, केसर, रोली, हल्दी और अक्षत अर्पित करना चाहिए। इससे ज्ञान बढ़ता है।
मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए बूंदी का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही मां सरस्वती को मीठे पीले चावल या पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए।
बसंद पंचमी के दिन गरीब बच्चों को किताबें या पढ़ाई से जुड़ी अन्य चीजें दान करना चाहिए। ऐसा करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और ज्ञान बढ़ता है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ