कहा गुम हैं टीवी शो शरारत की जिया एक्ट्रेस श्रुति सेठ


By Aditi Yadav18, Dec 2022 03:40 PMjagran.com

श्रुति सेठ

टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ आज अपना जन्मदिन मना रही हैं।

शरारत से मिली पहचान

एक्ट्रेस ने कई शो में काम किया, लेकिन शरारत से पहचान मिली थी।

शुरुआत मॉडलिंग

श्रुति सेठ ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और एक होस्ट के तौर पर की थी।

फिल्मों में काम

टीवी की दुनिया में हिट होने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी पर्दे पर कदम रखा।

फिल्म फना से डेब्यू

श्रुति ने काजोल और आमिर खान की फिल्म फना से डेब्यू किया था।

इंडस्ट्री से दूर

पिछले काफी समय से एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं।

दानिश असलम से शादी

श्रुति ने 2010 में डायरेक्टर दानिश असलम से शादी की थी।

All Photos Credit : Instagram