यूपीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए आयोग की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है। आयोग द्वारा हर साल कराए जाने वाले इस एग्जाम का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
हर साल इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल और मई में होता है, हालांकि आम चुनाव को देखते हुए इस साल यह परीक्षा मार्च में ही आयोजित कराई जाएगी।
इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जनवरी में जारी किया जा सकता है। इसके बाद से तय तिथि तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। इसकी प्रिलिम्स परीक्षा 24 मार्च को कराई जानी थी लेकिन इस दिन होलिका दहन पर्व होने से इसकी तारीख में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम 40 वर्ष तक के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
वहीं शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
इस परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकेंगे। प्रिलिम्स परीक्षा दो पाली में एक ही दिन में कराई जाती है।
इसके लिए पेपर 1 में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और पेपर 2 के लिए 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रिलिम्स की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है।
एजुकेशन से जुड़़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com