UPPSC PCS: कब होगा एग्जाम? जानें


By Amrendra Kumar Yadav23, Nov 2023 03:01 PMjagran.com

Uppsc PCS Exam

यूपीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए आयोग की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है। आयोग द्वारा हर साल कराए जाने वाले इस एग्जाम का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

जल्द होगी परीक्षा

हर साल इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल और मई में होता है, हालांकि आम चुनाव को देखते हुए इस साल यह परीक्षा मार्च में ही आयोजित कराई जाएगी।

जनवरी में जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जनवरी में जारी किया जा सकता है। इसके बाद से तय तिथि तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बदल सकती है तारीख

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। इसकी प्रिलिम्स परीक्षा 24 मार्च को कराई जानी थी लेकिन इस दिन होलिका दहन पर्व होने से इसकी तारीख में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

क्या है योग्यता

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम 40 वर्ष तक के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन जरूरी

वहीं शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

इस परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकेंगे। प्रिलिम्स परीक्षा दो पाली में एक ही दिन में कराई जाती है।

पेपर 1 में 150 और 2 में 100 प्रश्न

इसके लिए पेपर 1 में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और पेपर 2 के लिए 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रिलिम्स की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है।

पढ़ते रहें

एजुकेशन से जुड़़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com