हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व है, यह व्रत हर महीने में 2 बार होता है। एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है।
फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता् है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है।
विजया एकादशी इस साल 6 मार्च को पड़ रही है, इस दिन एकादशी का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरु होगा और अगले दिन 7 मार्च को सुबह 4 बजकर 13 मिनट तक रहेगा।
इस दिन सुबह जल्दी उठकर श्रीहरि विष्णु का ध्यान करें और इसके बाद घर के मंदिर की साफ-सफाई करें और स्नानादि के बाद पूजा करें।
स्नानादि के बाद जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और पुष्प और मिठाइयां अर्पित करें।
इस दिन भगवान विष्णु को केला जरूर अर्पित करें, ऐसा करने से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।
पूजा करते समय विष्णु जी को धनिया की पंजीरी का भोग जरूर लगाएं, ऐसा करने से भक्तों के जीवन से सारे कष्ट दूर होते हैं और धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।
वहीं एकादशी के दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जैसे- इस दिन काले वस्त्र पहनने से बचना चाहिए, इसके साथ ही किसी से लड़ाई-झगड़ा और अपमान करने से बचना चाहिए।
एकादशी के दिन जरूरतमंद लोगों को दान करना बहुत शुभ माना जाता है, ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com