Radha Ashtami 2024 कब है? जानें खास बातें


By Amrendra Kumar Yadav31, Aug 2024 11:46 AMjagran.com

राधा अष्टमी का पर्व

भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन राधा रानी की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

देशभर में मनाया जाता है यह पर्व

वैसे तो यह पर्व देशभर में मनाया जाता है लेकिन बरसाना में यह पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।

कब मनाई जाएगी राधा अष्टमी?

इस साल राधा अष्टमी का पर्व 11 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन राधा जी की पूजा सही से करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

राधा अष्टमी शुभ मुहूर्त

राधा अष्टमी का शुभ मुहूर्त 10 सितंबर को रात 11 बजकर 11 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 11 सितंबर को रात 11 बजकर 46 मिनट तक रहेगा। ऐसे में यह व्रत 11 सितंबर को रखा जाएगा।

भक्तगण करते हैं व्रत का पालन

भक्तगण इस दिन व्रत का पालन करते हैं। ऐसा करने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

वैवाहिक जीवन में आती है खुशियां

इस दिन व्रत का पालन करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। इसके साथ ही धन, ऐश्वर्य में भी वृद्धि होती है।

इस मंत्र का जाप करें

ओम ह्रीं श्रीराधिकायै नम:। ओम ह्रीं श्री राधिकायै नम:। राधा अष्टमी के दिन पूजा करते इस मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

नमस्ते परमेशानि

नमस्ते परमेशानि रासमण्डलवासिनी। रासेश्वरि नमस्तेऽस्तु कृष्ण प्राणाधिकप्रिये।। पूजा के समय इस मंत्र का जाप करने से राधा कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

राधा अष्टमी के दिन ये उपाय करने से मंगल फलों की प्राप्ति होती है। धर्म और अध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com