हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है, हर महीने में 2 बार एकादशी पड़ती है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है।
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ने वाली एकादशी कामदा एकादशी के नाम से जानी जाती है, कामदा एकादशी 19 अप्रैल को पड़ रही है।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत का पालन करने से जीवन के सारे पाप नष्ट होते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।
19 अप्रैल को पड़ने वाली कामदा एकादशी का शुभ मुहूर्त 18 अप्रैल को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगा और 19 अप्रैल को शाम 8 बजकर 4 मिनट तक रहेगा।
कामदा एकादशी के दिन सुबह ब्रह्मा मुहूर्त में उठें और भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी का स्मरण करें। इसके बाद घर की सफाई करें और गंगाजल छिड़कर घर को शुद्ध करें।
दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होने के बाद गंगाजल युक्त जल से स्नान करें और फिर पीले वस्त्र धारण कर सूर्य देव को जल दें।
इसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और पीले रंग के फूल, फल, मिठाइयां अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
एकादशी के दिन दान आदि का बहुत महत्व होता है, ऐसे में इस दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन व कपड़े का दान करना चाहिए।
कामदा एकादशी के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु की पूजा करें, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM