28 या 29 अगस्त कब है अजा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त


By Amrendra Kumar Yadav23, Aug 2024 10:41 AMjagran.com

एकादशी पर्व का अत्यधिक महत्व

हिंदू धर्म में एकादशी पर्व का विशेष महत्व होता है। एकादशी व्रत हर महीने में 2 बार रखा जाता है। यह दिन जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु जी को समर्पित होता है।

अजा एकादशी

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

कब है अजा एकादशी?

इस बार अजा एकादशी 29 अगस्त को मनाई जा रही है। इस दिन व्रत करने से जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

अजा एकादशी शुभ मुहूर्त

अजा एकादशी का शुभ मुहूर्त 29 अगस्त को रात 1 बजकर 19 पर शुरु होकर अगले दिन 30 अगस्त को रात 1 बजकर 37 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार अजा एकादशी 29 अगस्त को मनाई जाएगी।

सुबह जल्दी उठकर स्नान करें

एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। इसके बाद पीले वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें। पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव करें।

पंचामृत से अभिषेक करें

इस दिन भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करें। इसके बाद पीले रंग के वस्त्र व फूलों की माला अर्पित करें।

हल्दी व गोपी चंदन से तिलक करें

फूलों की माला अर्पित करने के बाद भगवान विष्णु को हल्दी व गोपी चंदन से तिलक करें। पूजा करते समय तुलसी की भी पूजा करें।

पूजा के बाद करें आरती

पूजा के बाद विष्णु जी की आरती जरूर करें। इसके साथ ही इस दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन व वस्त्रों का दान करें।

अजा एकादशी 29 अगस्त को मनाई जाएगी। धर्म और अध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.com