WhatsApp को मिलेंगे नए फीचर्स


By Ankita Pandey29, Jul 2022 12:57 PMjagran.com

यहां देखें WhatsApp के 5 नए फीचर्स

वॉट्सऐप इस साल अपने यूजर्स को कई नए फीचर्स देने जा रहा है। आज हम उनमें से खास 5 फीचर्स की बात करेंगे, जो मैसेजिंग ऐप को यूजर्स के लिए ज्यादा आसान बनाएगा।

क्विक रिऐक्शन फीचर

वॉट्सऐप एक नई फंक्शनालिटी पर काम कर रहा है, जहां यूजर इंस्टाग्राम की तरह ही रिऐक्शंस के साथ स्टेटस पर प्रतिक्रिया दे सकेंगे। यह ठीक उसी तरह होगा जैसे इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रिएक्शन काम करते हैं।

पास्ट पार्टिसिपेंट्स फीचर

वॉट्सऐप पास्ट पार्टिसिपेंट्स नामक एक फीचर का परीक्षण कर रहा है, जो एक ग्रुप के सभी मेंबर्स को बताएगा कि पिछले 60 दिनों के भीतर किसने चैट लेफ्ट कर दी है।

केप्ट मैसेज फीचर

जब चैट या समूह पर डिसअपीयरिंग मैसेज को ऑन होता हैं, तो आपके संदेश निर्धारित समय अवधि के बाद गायब हो जाते हैं। इनको सेव रखने के लिए वॉट्सऐप केप्ट मैसेज फीचर ला रहा है।

वॉट्सऐप स्टेटस में वॉयस मैसेज फीचर

वॉट्सऐप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को वॉट्सऐप स्टेटस में शॉर्ट वॉयस नोट्स जोड़ने की अनुमति देगा। इसे

अनरीड चैट फ़िल्टर

WhatsApp अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए अनरीड चैट फ़िल्टर पर काम कर रहा है। यह फीचर अनरीड चैट को उन चैट से अलग करने में मदद करेगा, जिन्हें आपने पहले ही पढ़ा है।

WhatsApp अपकमिंग फीचर्स

ज्यादा जानकारी के लिए Read More पर क्लिक करें

2023 में लांच होंगे Samsung के ये शानदार स्मार्टफोन