Shattila Ekadashi पर तुलसी में चढ़ाएं ये चीजें, होगी धन-धान्य की प्राप्ति


By Ashish Mishra16, Jan 2025 04:31 PMjagran.com

षटतिला एकादशी 2025

सनातन धर्म में षटतिला एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान होता है। आइए जानते हैं कि षटतिला एकादशी पर तुलसी में क्या चढ़ाना चाहिए?

षटतिला एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, इस बार षटतिला एकादशी 25 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन व्रत रखने से साधक की मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं।

षटतिला एकादशी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, षटतिला एकादशी की शुरुआत 24 जनवरी को शाम 07 बजकर 25 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 25 जनवरी को रात 08 बजकर 31 मिनट पर होगा।

तुलसी में क्या चढ़ाएं

कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसे षटतिला एकादशी पर तुलसी के पौधे में अर्पित करना शुभ होता है। इससे साधक के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

श्रृंगार की चीजें अर्पित करें

षटतिला एकादशी पर तुलसी के पौधे में चूड़ियां, सिंदूर और चुनरी चढ़ानी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक को जीवन में तरक्की करता है।

तुलसी के पौधे पर चंदन लगाएं

एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर हल्दी, रोली और चंदन लगाना चाहिए। इसके अलावा, तुलसी पर कलावा बांधना शुभ होता है।

घी का दीपक जलाएं

षटतिला एकादशी पर तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है।

आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

धन की कमी का सामना करने वाले लोगों को षटतिला एकादशी पर तुलसी में इन चीजों को चढ़ाना चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगती है।

पढ़ते रहें

तुलसी के पौधे की पूजा करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ