इस दिन पूजा-पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कि सफला एकादशी पर भगवान विष्णु को क्या चढ़ाना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, इस बार सफला एकादशी 25 दिसंबर को मनाई जाएगी। साधक 26 दिसंबर व्रत रख सकते हैं। इस दौरान भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ माना जाता है।
पंचांग के अनुसार, सफला एकादशी की शुरुआत 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 27 दिसंबर को रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा।
कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसे सफला एकादशी पर भगवान विष्णु को चढ़ाना शुभ होता है। ऐसा करने से साधक के जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
सफला एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करते समय पीले वस्त्र अर्पित करें। इसके अलावा, हल्दी, चंदन, दीप और धूप अर्पित करना न भूलें।
भगवान विष्णु के भोग में तुलसी दल जरूर शामिल करें। एकादशी को तुलसी दल तोड़ना वर्जित होता है। ऐसे में एक दिन पहले तोड़कर रख लें।
सफला एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करते समय केले का भोग लगाना चाहिए। इससे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
धन की कमी का सामना करने वाले लोगों कों सफला एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ