सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दिन शिव जी पूजा करने का विधान होता है। आइए जानते हैं कि शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन शिव जी की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं।
पंचांग के अनुसार, चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 27 फरवरी को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर होगा।
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना शुभ होता है। इससे शिव जी प्रसन्न होते हैं। इस दौरान कई बातोंं को ध्यान में रखना चाहिए।
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 3 या 5 बेलपत्र चढ़ाना शुभ होता है। इसके अलावा, 11 बेलपत्र भी अर्पित कर सकते हैं।
इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि बेलपत्र कटा-फटा न हो। इसके अलावा, न ही उसपर दाग-धब्बे पड़े हो। कटे हुए बेलपत्र चढ़ाने से पूजा का फल नहीं मिलता है।
बेलपत्र को चढ़ाने से पहले जल से साफ कर लें। इसके बाद इसके ऊपर केसर या चंदन से 'ऊँ' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें।
इस विधि से शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने से कार्य में सफलता मिलती है। इसके साथ ही, पहले से रुके हुए कार्य होते हैं और कंगाली भी दूर होती है।
शिवलिंग पर चढ़ाने वाली चीजों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ