हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का विशेष महत्व है, हनुमान जयंती साल में 2 बार मनाई जाती है। एक बार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को और कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को।
इस साल चैत्र माह में पड़ने वाली हनुमान जयंती 23 अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन मंगलवार पड़ रहा है। ऐसे में हनुमान जयंती का महत्व और अधिक बढ़ गया है।
हनुमान जयंती के दिन भक्तगण विधि-विधान से पूजा करते हैं और आशीर्वाद की कामना करते हैं। इस दिन कुछ खास चीजों का दान करना चाहिए।
हनुमान जी को लड्डू बहुत प्रिय हैं, इसलिए हनुमान जयंती के दिन पूजा करने के बाद लड्डुओं का दान करें। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं।
वहीं हनुमान जी को लड्डूओं का भोग भी लगाना चाहिए, ऐसा करने से जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं और सुख-समृद्धि आती है।
हनुमान जयंती के दिन अनाज का दान करें, अनाज का दान करने से धन संबंधी परेशानी नहीं होती है और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
हनुमान जयंती के दिन अनाज का दान करने से माता अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होती है और घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है।
इस दिन सिंदूर के दान का अत्यधिक महत्व है, सिंदूर का दान करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।
हनुमान जयंती के दिन ये उपाय करने से जीवन में खुशहाली आती है, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com