ब्लड प्रेशर कम होने पर आने लगें चक्कर तो क्या करें?


By Ruhee Parvez23, Jul 2022 03:02 PMjagran.com

लो ब्लड प्रेशर की समस्या

जब किसी का भी ब्लड प्रेशर 90/60 से नीचे चला जाता है, तो इस स्थिति लो बीपी या हाइपोटेंशन कहते हैं।

लो ब्लड प्रेशर के लक्षण

ब्लड प्रेशर कम होने के कई लक्षण हैं, जिसमें चक्कर आना, कमज़ोरी, धुंधला दिखना, ध्यान लगाने में दिक्कत और मतली शामिल हैं।

ब्लड प्रेशर कम होने के कारण क्या हैं?

ब्लड प्रेशर के अचानक कम हो जाने के पीछे शरीर में पानी की कमी, प्रेग्नेंसी, कई तरह की दवाओं का साइड इफेक्ट, लंबे समय तक लेटे रहना हो सकता है।

हाइपोटेंशन की वजह से चक्कर आना

ऑर्थोस्टैटिक हाइपोटेंशन की वजह से चक्कर आना और यहां तक कि बेहोशी तक हो सकती है। इसलिए लक्षणों को लेकर सतर्क रहें और फौरन एक्शन लें।

लो बीपी के क्या हैं उपाय?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, ब्लड प्रेशर कम होने पर चक्कर आएं, तो आपको खूब सारा पानी पी लेना चाहिए।

मरीज़ को लेटाएं

मरीज़ को कुर्सी पर न बैठाएं बल्कि उन्हें ज़मीन पर सीधा लेटाकर उनके पैरों को ऊपर उठाएं ताकि रक्त का संचार दिल तक पहुंचे।

नमक कर सकता है मदद

ब्लड प्रेशर को थोड़ा बढ़ाने में नमक भी मददगार साबित हो सकता है। नमक की मात्रा बढ़ाने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है।

कम्प्रेशन स्टॉकिंग्स

कम्प्रेशन स्टॉकिंग्स रक्त के संचार को बेहतर बनाने में मदद करती हैं जिससे खून पैरों से दिल तक पहुंचता है।

डॉक्टर द्वारा दी गईं दवाएं

कई मामलों में डॉक्टर भी लो ब्लड प्रेशर के लिए दवाओं का सुझाव देते हैं।

बीपी चेक करने का सही तरीका क्या है?

ब्लड प्रेशर चेक करते समय मरीज़ के पैरों को ज़मीन पर रखकर सीधा बैठना चाहिए। फिर मशीन का कफ सीने की हाइट पर हाथों पर लगाना चाहिए। वरना परिणाम गलत भी आ सकते हैं।

तस्वीर में छिपा 3 ढूंढेंगे तो कहलाएंगे जीनियस