सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ होता है। आइए जानते हैं कि साल की अंतिम एकादशी पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, इस बार सफला एकादशी 25 दिसंबर को मनाई जाएगी। साधक 26 दिसंबर व्रत रख सकते हैं। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से परेशानियां दूर होने लगती हैं।
पंचांग के अनुसार, सफला एकादशी की शुरुआत 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 27 दिसंबर को रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा।
कई काम ऐसे होते हैं, जिसे सफला एकादशी पर करना बेहद शुभ होता है। इसे करने से साधक के जीवन में धन की कमी नहीं होती है।
सफला एकादशी पर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी की तस्वीर के साथ श्रीयंत्र स्थापित करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होने लगती हैं।
सफला एकादशी पर श्रीयंत्र स्थापित करने से साधक के जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती है। इसके साथ ही, आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगती है।
सफला एकादशी पर श्रीयंत्र स्थापित करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। ऐसा करने से साधक के ऊपर मां लक्ष्मी मेहरबान रहेंगी।
अगर आपके परिवार में क्लेश की स्थिति है, तो सफला एकादशी पर श्रीयंत्र जरूर स्थापित करें। इससे परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होगा।
सालभर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ