ज्येष्ठ पूर्णिमा पर ऐसे करें तुलसी की पूजा, जगेगा सोया हुआ भाग्य


By Amrendra Kumar Yadav13, Jun 2024 01:06 PMjagran.com

ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि

ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि का अत्यधिक महत्व होता है। इस दिन जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

कब है ज्येष्ठ पूर्णिमा?

इस माह की पूर्णिमा 22 जून को मनाई जा रही है। पूर्णिमा के दिन तुलसी की पूजा का भी विधान है। तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

कैसे करें तुलसी की पूजा?

तुलसी की पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। तुलसी से जुड़े इन नियमों का पालन करने से तरक्की होती है।

तुलसी के साथ में शालिग्राम की स्थापना करें

भक्तगण पूजा करते समय तुलसी के साथ में शालिग्राम की स्थापना करें। इसके बाद गंगाजल और पंचामृत अर्पित करें।

हल्दी व चंदन का तिलक करें

पंचामृत अर्पित करने के बाद हल्दी व चंदन से तिलक अर्पित करें और सिंदूर से भी तिलक करें। वहीं माता तुलसी को सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।

घी का दीपक जलाएं और माला अर्पित करें

पूजा करते समय तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और फूलों की माला अर्पित करें। इसके बाद फल और मिठाई का भोग लगाएं।

वैदिक मंत्रों का जाप करें

भोग लगाने के बाद वैदिक मंत्रों का जाप करते हुए पूजा करें और फिर तुलसी और भगवान विष्णु की आरती करें।

प्रसाद वितरित करें

पूजा में हुई गलतियों के लिए क्षमा प्रार्थना करें और पूजा पूरी होने के बाद प्रसाद वितरित करें। ऐसा करने से माता तुलसी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन तुलसी की पूजा इस प्रकार करनी चाहिए। धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com