हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को बेहद शुभ माना गया है। पीपल के पेड़ को देवी देवताओं का घर भी कहा जाता है। पीपल का पेड़ सभी पेड़ों में श्रेष्ठ बताया गया है।
हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की पूजा होती है, इसे कभी भी काटा नहीं जाता, सालों साल पूरा पीपल का पेड़ , कितना भी पुराना क्यों ना हो पूजा हमेशा जाता है।
अगर आपके घर में पीपल का पेड़ बार बार एक ही जगह पर उग रहा है तो आप 45 दिन तक पीपल के उस पौधे की पूजा करें और उस पर कच्चा दूध चढ़ाते रहें।
इसके बाद पीपल के पौधे को जड़ समेत किसी दूसरे जगह पर लगा दें। ताकि आपके जीवन में कभी किसी प्रकार की समस्या न हो।
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो घर में पीपल के पेड़ होना या पीपल के पेड़ की छाया पड़ना अशुभ माना गया है। उस घर की प्रगति में बाधा आती है।
इससे घर परिवार के सदस्यों की तरक्की धीरे धीरे कम होने लगती है और घर पर आर्थिक कंगाली आने लगता है।
आपके घर में भी पीपल का पेड़ उग गया है तो रविवार के दिन आप पीपल के पेड़ की पूजा करके उसे हटा सकते है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com