बारिश का मौसम हर किसी को बहुत पसंद होता है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए कई बार हानिकारक साबित हो सकता है।
जब बात लैपटॉप की हो, तो पानी की एक बूंद भी बड़ा नुकसान कर सकता है। इसलिए बरसात में इन्हें सही देखभाल की बहुत जरूरत होती है।
अगर आपका लैपटॉप बारिश में भीग गया है या पानी पड़ गया है, तो घबराएं नहीं। इन टिप्स की मदद से तुरंत सही देखभाल करें।
भीगते ही लैपटॉप को तुरंत शटडाउन करें। चार्जर और USB डिवाइसेस को हटाकर उसे बिजली से पूरी तरह अलग कर दें।
घर में मौजूद साफ और सूखा तौलिया लें और लैपटॉप को हल्के हाथों से अच्छे से पोंछें। नमी हटाना सबसे जरूरी है।
लैपटॉप को बड़ा एयरटाइट बैग लें, उसमें ढेर सारे कच्चे चावल डालें और उसमें लैपटॉप को 48 घंटे तक रख दें। चावल नमी को सोखने में कारगर है।
अगर चावल उपलब्ध न हो तो लैपटॉप को अखबार में लपेटकर रखें। अखबार भी नमी सोखने में मददगार होता है।
घरों में मौजूद टेबल फैन से लैपटॉप को अच्छी हवा दें। ध्यान रखें कि हवा गर्म न हो।
इन टिप्स की मदद से लैपटॉप को पानी से बचाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva