बारिश में भीग जाए लैपटॉप तो ऐसे करें सही


By Priyam Kumari21, Jul 2025 07:02 PMjagran.com

बरसात में होने वाले नुकसान

बारिश का मौसम हर किसी को बहुत पसंद होता है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए कई बार हानिकारक साबित हो सकता है।

लैपटॉप भीग जाए तो क्या करें?

जब बात लैपटॉप की हो, तो पानी की एक बूंद भी बड़ा नुकसान कर सकता है। इसलिए बरसात में इन्हें सही देखभाल की बहुत जरूरत होती है।

लैपटॉप केयर टिप्स

अगर आपका लैपटॉप बारिश में भीग गया है या पानी पड़ गया है, तो घबराएं नहीं। इन टिप्स की मदद से तुरंत सही देखभाल करें।

सबसे पहले करें पावर बंद

भीगते ही लैपटॉप को तुरंत शटडाउन करें। चार्जर और USB डिवाइसेस को हटाकर उसे बिजली से पूरी तरह अलग कर दें।

सूखे टॉवल या कपड़े से पोंछें

घर में मौजूद साफ और सूखा तौलिया लें और लैपटॉप को हल्के हाथों से अच्छे से पोंछें। नमी हटाना सबसे जरूरी है।

चावल की मदद लें

लैपटॉप को बड़ा एयरटाइट बैग लें, उसमें ढेर सारे कच्चे चावल डालें और उसमें लैपटॉप को 48 घंटे तक रख दें। चावल नमी को सोखने में कारगर है।

अखबार का करें इस्तेमाल

अगर चावल उपलब्ध न हो तो लैपटॉप को अखबार में लपेटकर रखें। अखबार भी नमी सोखने में मददगार होता है।

नेचुरल हवा लगाएं

घरों में मौजूद टेबल फैन से लैपटॉप को अच्छी हवा दें। ध्यान रखें कि हवा गर्म न हो।

इन टिप्स की मदद से लैपटॉप को पानी से बचाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva