सनातन धर्म में संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से काम करने से धन की प्राप्ति होती है?
पंचांग के अनुसार, 14 जून 2025 को कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी। इस दिन गणेश जी की पूजा करने से जीवन में धन-धान्य की प्राप्ति होती है।
पंचांग के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी की शुरुआत 14 जून को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 15 जून को दोपहर 03 बजकर 51 मिनट पर होगा।
कई काम ऐसे होते हैं, जिसे संकष्टी चतुर्थी के दिन करना शुभ माना जाता है। इन कामों को करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगती हैं।
संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करते समय तिल और गुड़ के लड्डू बनाकर भोग लगाएं। इससे गणपति की कृपा प्राप्त होती है।
गणेश जी की पूजा करते समय ॐ वक्रतुण्डाय हुं' और 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।
गणेश जी को दूर्वा बेहद प्रिय है। संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा करते समय गणपति जी को दूर्वा अर्पित करें। इससे जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
धन की कमी का सामना करने वाले साधकों को संकष्टी चतुर्थी पर इन कामों को करना चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है।
गणेश जी की पूजा करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ