चेहरे पर दूध के साथ मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें


By Priyam Kumari19, Dec 2024 03:42 PMjagran.com

चेहरे पर आएगा ग्लो

सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में हम त्वचा पर निखार लाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन इन ट्रीटमेंट से भी चेहरे पर वो निखार नहीं मिल पा रहा है, जिसकी आप तलाश कर रहे हैं।

त्वचा होगी बेदाग

अगर आप भी अपनी त्वचा को चमकदार और बेदाग बनाना चाहते हैं, तो दूध के बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को निखारने में मदद करता है।

चेहरे को निखारने के लिए टिप्स

तो आइए आज हम आपको अपनी रसोई में मौजूद कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्हें दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकदार हो सकती है।

दूध और हल्दी

हल्दी और दूध का मिश्रण त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। इसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे और मुंहासे कम करता है।

दूध और शहद

शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को निखारने में मदद करता है। दूध और शहद का मिश्रण बनाकर हफ्ते में 2-3 बार अप्लाई करें। ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स और त्वचा गहराई से साफ हो जाती है।

दूध और ओट्स

आप चेहरे को चमकदार बनाने के लिए दूध और ओट्स का पेस्ट त्वचा पर लगाएं। यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है और सूजन को कम करते हैं।

दूध और दही

इस लिस्ट में दूध और दही भी शामिल है। दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन को चमकदार और सॉफ्ट बनाता है। वहीं, यह स्किन को टोन करता है।

दूध और बेसन

रोजाना दूध और बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन मुलायम और ग्लो करने लगेगी।

ब्यूटी से जुडी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva