करेला खाने के तुरंत बाद न खाएं ये चीजें


By Farhan Khan27, Apr 2024 02:16 PMjagran.com

करेला खाना

करेला कई बीमारियों के इलाज में फायदेमंद माना जाता है। यह एक ऐसी हरी सब्जी है, जिसमें शुगर का लेवल शून्य तक हो सकता है।

करता है ब्लड प्यूरीफायर

करेला ब्लड प्यूरीफायर के तौर पर भी जाना जाता है। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है। यह सब्जी पेट के लिए औषधि के रूप में काम करती है।

चीजें खाने से बचना

बेशक करेला सर्वगुण संपन्न सब्जी हो, लेकिन इसको खाने के तुरंत बाद कुछ चीजों को खाने से बचना चाहिए।

करेले के बाद न खाएं ये चीजें

ऐसा करने से फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि करेला खाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए।

दूध पीना

करेला खाने के बाद दूध का सेवन न करें। करेला खाने के बाद दूध पीने से आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

दही का सेवन

एक्सपर्ट के मुताबिक करेला खाने के बाद दही का सेवन न करे। दही स्किन पर खुजली और रैशेज का कारण बन सकता है।

मूली खाना

करेला खाने के बाद मूली खाने से गले में कफ और एसिडिटी की शिकायत हो सकती है। साथ ही, मूली कब्ज का कारण भी बन सकती है।

भिंडी का सेवन

करेला बेशक सेहत के लिए फायदेमंद है। लेकिन करेला खाने के बाद भिंडी न खाएं। इससे आपकी सेहत को काफी नुकसान हो सकता है।

अगर आप भी लंबे समय तक सेहतमंद रहना चाहते हैं तो करेला खाने के तुरंत बाद ये चीजें न खाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

दांतों पर लगाएं ये 2 चीजें, दूध जैसे चमकेंगे