कार्तिक मास में तुलसी के पास क्या नहीं रखना चाहिए?


By Ashish Mishra05, Nov 2024 12:15 PMjagran.com

तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा करने का विधान है। ऐसा करने से परेशानियां दूर होने लगती हैं। आइए जानते हैं कि कार्तिक मास में तुलसी के पास क्या नहीं रखना चाहिए?

मां लक्ष्मी का वास

तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास रहता है। रोजाना इस पौधे की पूजा करने से धन से जुड़ी समस्या दूर होने लगती है और जीवन में खुशहाली आती है।

तुलसी के पास न रखें ये चीजें

कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसे तुलसी के पास रखने वर्जित माना जाता है। इन चीजों को रखने से मां लक्ष्मी नाराज होने लगती हैं।

जूते-चप्पल न रखें

तुलसी के पास जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और धन हानि होती है।

कूड़ेदान न रखें

तुलसी के पास भूलकर भी कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए। इस जगह पर हमेशा साफ-सफाई रखनी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

शिवलिंग न रखें

तुलसी के पौध के पास शिवलिंग रखना वर्जित माना जाता है। इसे रखने से घर में अशांति आती है। इसके अलावा, शिव जी को भी तुलसी दल चढ़ाने से बचना चाहिए।

आर्थिक तंगी का सामना करना

तुलसी के पास इन चीजों को रखने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इससे साथ ही, बने हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं।

नकारात्मक ऊर्जा का वास

वास्तु के अनुसार, तुलसी के पास जूते-चप्पल या कूड़ेदान रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इससे व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ता है।

पढ़ते रहें

तुलसी की पूजा करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ