सनातन धर्म में जया एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस जिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ होता है। आइए जानते हैं कि जया एकादशी के व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, इस बार 08 फरवरी को जया एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन विष्णु जी की पूजा करने और व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि की शुरुआत 07 फरवरी को रात 09 बजकर 26 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 08 फरवरी को रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा।
इस दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसे जया एकादशी के व्रत में खाने से बचना चाहिए।
जया एकादशी पर व्रत रखने वाले साधकों को लहसुन-प्याज खाने से बचना चाहिए। इसे व्रत टूट जाता है और पूजा करने का फल भी नहीं मिलता है।
ऐसा कहा जाता है कि जया एकादशी के दिन मसूर की दाल नहीं खाना चाहिए। इसे खाने से विष्णु जी नाराज होने लगते हैं और जीवन में कंगाली आने लगती है।
जया एकादशी पर भूलकर भी नॉन वेज का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, व्रत रखने वाले साधकों अन्न और नमक खाने से बचना चाहिए।
इस दिन व्रत रखने वाले साधकों को शकरकंद, कुट्टू के आटे रोटी, दूध, दही और फल खाना चाहिए। इसे खाने से व्रत का पूरा फल मिलता है।
व्रत के दौरान ध्यान रखने वाली बातों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ