सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दिन शिव जी की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि शिवरात्रि पर कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?
पंचांग के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन शिव जी की पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं।
पंचांग के अनुसार, चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 27 फरवरी को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर होगा।
शिवरात्रि के दिन पूजा करते समय शिवलिंग पर तुलसी का पत्ता चढ़ाने से बचना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इसे चढ़ाने से शिव जी के रौद्र रूप का सामना करना पड़ सकता है।
शिव जी की पूजा करते समय शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए। ऐसा मान्यता है कि जलधारी को लांघना वर्जित होता है।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए। नारियल को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इसके पानी को चढ़ाना वर्जित होता है।
शिवरात्रि का व्रत रखने वाले साधकों को दिन में नहीं सोना चाहिए। इसके अलावा, नमक का सेवन करने से भी बचना चाहिए।
महाशिवरात्रि पर इन गलतियों को करने से साधक को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही, शिव जी नाराज होने लगते हैं।
व्रत के दौरान ध्यान रखने वाली बातों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ