वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व होता है। वास्तु में बहुत सारे नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-समृद्धि आती है।
वास्तु में बहुत सारी चीजों को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं। ऐसे में डाइनिंग टेबल से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताएंगे।
इन नियमों के मुताबिक, कुछ ऐसी चीजें भी बताई गई हैं जिनको डाइनिंग टेबल पर नहीं रखना चाहिए। इन चीजों को टेबल पर रखने से नेगेटिविटी आती है और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अक्सर यह देखा जाता है कि लोग डाइनिंग टेबल पर चाभियों का गुच्छा और कार आदि की चाभी रख देते हैं। ऐसा करना वास्तु की दृष्टि से उचित नहीं माना जाता है।
डाइनिंग टेबल पर किताबें भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि खाने की टेबल पर किताबें रखने से नेगेटिविटी आती है।
डाइनिंग टेबल की कभी भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। इस टेबल पर दवाइयां रखने से दवाइयों का सेवन लगातार करना होता है।
अक्सर लोग जब बाहर से आते हैं, तो हाथ में लिया हुआ सामान डाइनिंग टेबल पर रख देते हैं। ऐसा करना अनुचित माना जाता है।
वहीं, कुछ लोग इस पर क्लीनिंग का सामान जैसे- डस्टर, पोंछा रख देते हैं। ऐसा करने से नेगेटिविटी बढ़ती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वास्तु के नियमों के मुताबिक, घर की डाइनिंग टेबल पर इन चीजों को नहीं रखना चाहिए। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com