मंगलवार को मंगल ग्रह का कारक दिन माना जाता है। इस दिन कोई भी काम करते समय ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए?
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के सारे दुख दूर होने लगते हैं।
दिन के अनुसार काम करने से कार्य में सफलता मिलती है। कुछ काम ऐसे होते हैं जिसे मंगलवार के दिन करने से बचना चाहिए।
मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा की जाती है। इस दिन तामसिक चीजों जैसे अल्कोहल और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए।
मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही मंगल दोष भी दूर होने लगता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन बाल और नाखून काटना अशुभ माना जाता है। इस दिन बाल और नाखून काटने से धन और बुद्धि की हानि होती है।
मंगलवार के दिन पैसों का लेन-देन करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन कन्या या स्त्री को श्रृंगार की सामान नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में कलह हो सकती है।
दिन के अनुसार काम के बारे में जानने और अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ