मंगलवार को भूलकर भी न करें ये 5 काम, हो जाएंगे परेशान


By Ashish Mishra01, Apr 2024 10:00 PMjagran.com

मंगल ग्रह का दिन

मंगलवार को मंगल ग्रह का कारक दिन माना जाता है। इस दिन कोई भी काम करते समय ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए?

हनुमान जी की पूजा करना

मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के सारे दुख दूर होने लगते हैं।

मंगलवार को न करें ये काम

दिन के अनुसार काम करने से कार्य में सफलता मिलती है। कुछ काम ऐसे होते हैं जिसे मंगलवार के दिन करने से बचना चाहिए।

तामसिक चीजों को खाने से बचें

मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा की जाती है। इस दिन तामसिक चीजों जैसे अल्कोहल और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए।

काले रंग के कपड़े न पहनें

मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही मंगल दोष भी दूर होने लगता है।

बाल और नाखून काटने से बचें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन बाल और नाखून काटना अशुभ माना जाता है। इस दिन बाल और नाखून काटने से धन और बुद्धि की हानि होती है।

पैसों का लेन-देन न करें

मंगलवार के दिन पैसों का लेन-देन करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

श्रृंगार का सामान न खरीदें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन कन्या या स्त्री को श्रृंगार की सामान नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में कलह हो सकती है।

पढ़ते रहें

दिन के अनुसार काम के बारे में जानने और अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ