सनातन धर्म में मोक्षदा एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में खुशहाली आती है। आइए जानते हैं कि मोक्षदा एकादशी पर कौन से काम नहीं करने चाहिए?
पंचांग के अनुसार, इस बार मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस मौके पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ होता है।
पंचांग के अनुसार, मोक्षदा एकादशी तिथि की शुरुआत 11 दिसंबर को रात 03 बजकर 42 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 12 दिसंबर को रात 01 बजकर 09 मिनट पर होगा।
कई काम ऐसे होते हैं, जिसे मोक्षदा एकादशी पर करने से बचना चाहिए। इन कामों को करने से व्यक्ति के जीवन में परेशानियां आने लगती हैं।
मोक्षदा एकादशी पर तामसिक चीजों जैसे-मांस-मदिरा, अल्कोहल और लहसुन-प्याज का सेवन न करें। इन चीजों को खाने से जीवन में संकट आने लगते हैं।
मोक्षदा एकादशी पर चावल का सेवन करने से बचना चाहिए। इसके अलावा, परिवार के लोगों के झगड़ा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से क्लेश बढ़ने लगता है।
मोक्षदा एकादशी पर तुलसी दल नहीं तोड़ना चाहिए। इसे तोड़ने से व्यक्ति को जीवन में कंगाली का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही, कार्य में बाधा होने लगती है।
मोक्षदा एकादशी पर इन कामों को करने पर व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इन लोगों को कारोबार में भी नुकसान हो सकता है।
त्योहार और विशेष तिथियों पर काम करने के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ