सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से काम करने से बचना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं।
पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 05 बजकर 31 मिनट से होगी। इसका समापन 30 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर होगा।
कई काम ऐसे होते हैं, जिसे अक्षय तृतीया पर करने से बचना चाहिए। इन कामों को करने से व्यक्ति परेशान होने लगता है।
अक्षय तृतीया पर तामसिक चीजें खाने से बचना चाहिए। इससे देवी-देवता नाराज हो सकते हैं। इस दिन सिर्फ सात्विक चीजों को ही खाना चाहिए।
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान होता है। इस दिन घर में गंदगी नहीं फैलाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को कंगाली का सामना करना पड़ सकता है।
अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने से बचना चाहिए। पत्ते तोड़ने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।
अक्षय तृतीया के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को छाता, घड़ा, गुड़, सत्तू, चप्पल और खाट आदि का दान करना चाहिए। इससे जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।
पूजा-पाठ करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ