ये काम करने से नाराज होते हैं शनिदेव, आप हमेशा रहेंगे परेशान


By Farhan Khan02, Dec 2023 04:07 PMjagran.com

शनि देव

ज्‍योतिष शास्‍त्र में शनि देव को बहुत महत्व दिया गया है। शनि सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं, वह ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं।

शनि की टेढ़ी नजर

यदि कुंडली में शनि शुभ हो तो जातक राजा जैसा जीवन जीता है। वहीं शनि की टेढ़ी नजर राजा को भी रंक बनाने में देर नहीं करती है।

न करें ये काम

ऐसे में आज हम आपको उन कामों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने से शनिदेव गुस्सा हो जाते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

महिलाओं का अपमान

शनि को ऐसे लोग सख्त नापसंद हैं जो महिलाओं का अपमान करें। ऐसे में असहाय, बुजुर्ग, विधवा या जरूरतमंद महिला का कभी अपमान न करें।

शोषण करना

किसी का शोषण करने वालों को, धोखा देकर दूसरों का धन हड़पने वाले, लालची लोगों को भी शनि नहीं बख्शते हैं।

हो जाते हैं गरीब

ऐसे लोग भले ही गलत काम करके जल्दी अमीर बन जाए लेकिन इन्‍हें गरीब बनने में भी देर नहीं लगती है।

नशा करना

नशा करने वाले, बुरी संगत रखने वाले, अनैतिक काम करने वाले लोगों को भी शनि खूब कष्ट देते हैं। यदि शनि के प्रकोप से बचना है तो इन कामों से बचें।

बेजुबान को सताना

कुत्ते, पक्षियों, बेजुबानों को सताने वाले लोगों को भी शनि माफ नहीं करते हैं। ऐसे लोग जीवन में कभी न कभी खूब कष्ट उठाते हैं।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com