सोफा सेट किस दिशा में रखना चाहिए?


By Lakshita Negi17, Jan 2025 01:00 PMjagran.com

सोफा रखने की सही दिशा

घर में सोफा सेट इंटीरियर का एक जरूरी हिस्सा होता है। इसको सही डायरेक्शन में रखने से न केवल घर की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होता है। इसे गलत डायरेक्शन में रखने से घर में नेगेटिविटी बढ़ सकती है।

लिविंग रूम का लेआउट

लिविंग रूम में सोफा सेट रखते समय सबसे पहले उसके लेआउट का ध्यान दें। कमरे में एंट्री करने वाले मेन दरवाजे से सोफा ऐसी जगह में होना चाहिए, जो गेस्ट्स के लिए आरामदायक हो सके।

उत्तर या पूर्व दिशा में सोफा

वास्तु शास्त्र के अनुसार सोफा सेट को लिविंग रूम में उत्तर या पूर्व दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता है। इस डायरेक्शन में सोफा रखने से परिवार के लोगों के बीच और गेस्टस के बीच पॉजिटिविटी और रिश्ते बढते हैं।

दक्षिण दिशा में क्यों न रखें सोफा?

दक्षिण दिशा में सोफा रखने से घर में स्ट्रेस और झगड़े कम होते हैं। इस दिशा को वास्तु शास्त्र में आरामदायक बैठने की जगह के लिए बहुत अच्छा नहीं माना जाता है। अगर पॉसिबल न हो पाए तो लाइट कलर के सोफे का इस्तेमाल करें।

सोफा और टीवी का सही तालमेल

सोफा सेट और टीवी की स्थिति का तालमेल भी बहुत जरूरी होता है। टीवी को उत्तर या पूर्व दिशा में सोफा रखना चाहिए। इससे न केवल देखने में आसानी होती है, बल्कि यह वास्तु के अनुसार भी सही है।

दरवाजे के सामने सोफा

सोफा सेट को कभी भी मुख्य दरवाजे के सामने न रखें। इससे घर में आने वाली पॉजिटिव एनर्जी कम हो सकती है। सोफे को इस तरह लगाएं कि दरवाजे से अंदर आने वाली एनर्जी पूरे कमरे में फैल सके।

सोफा का रंग

सोफा का कलर भी डायरेक्शन के हिसाब से चुना जाना चाहिए। हल्के और नेचुरल कलर जैसे वाइट, क्रीम या लाइट ग्रे को अच्छा माना जाता है। डार्क कलर के सोफे नेगेटिविटी बढ़ाते हैं।

घर में पॉजिटिविटी बढ़ाने के लिए सोफा रखते टाइम सही दिशा के हिसाब से ही उसे रखें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए jagran.com पर क्लिक करें।