सपने में मृत माता-पिता को देखने का क्या अर्थ है?


By Farhan Khan05, Jul 2024 11:43 AMjagran.com

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने पर हमें डर लगता है, तो वहीं कुछ सपने देखने के बाद हमें खुशी भी होती है।

सपने में मृत माता-पिता देखना

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप सपने में मृत माता-पिता देखते हैं, तो इस सपने का क्या अर्थ है? आइए इसके बारे में जानें।

अधूरी इच्छा पूरी

सपने में मृत माता-पिता को देखने  का मतलब है कि उनकी कोई इच्छा है, जो वह पूरी करना चाहते हैं।

माता-पिता को खुश होते हुए देखना

सपने में माता-पिता को खुश होते हुए देखने का अर्थ है कि आपके पूर्वज आपसे बेहद प्रसन्न है और आपके घर खुशियां आएंगी।

माता-पिता को बात करते हुए देखना

वहीं अगर सपने में आपको माता-पिता किसी से बात करते हुए दिखें, तो समझ जाएं कि आपके घर उन्नति होने वाली हैं।  

माता-पिता को रोते हुए देखना

अगर आप सपने में अपने माता-पिता को रोते हुए देखते हैं, तो यह शुभ संकेत नहीं है। इसका अर्थ है कि वह किसी बात को लेकर दुखी है।  

जिंदा पिता को मरा हुआ देखना

सपने में जिंदा पिता को मरे हुए देखने का मतलब है कि पिता की उम्र लंबी होने वाली है। यह सपना बेहद शुभ होता है।

तोता देखना

माता-पिता के अलावा अगर आप सपने में तोता दिखते हैं, तो इसका अर्थ है कि वैवाहिक जीवन में प्रेम और घर में सुख-शांति का वास होगा।

सपने में माता-पिता को मृत देखना अधूरी इच्छा पूरी होने की निशानी है। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com