क्रेडिट स्कोर अच्छा क्यों होना चाहिए? जानें


By Amrendra Kumar Yadav03, Oct 2023 07:13 PMjagran.com

क्रेडिट स्कोर

बैंक से लोन लेते समय सबसे जरूरी चीज होती है, वह है क्रेडिट स्कोर। जितना अच्छा क्रेडिट स्कोर होता है, लोन मिलने में आसानी होाती है वहीं क्रेडिट स्कोर खराब होने पर लोन मिलने में दिक्कतें होती हैं।

क्रेडिट स्कोर का रोल

क्रेडिट स्कोर का बैंक में अहम रोल होता है। कोई भी बैंक हमारे क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही लोन देती है।

लोन की नियम व शर्तें

किसी भी लोन को लेने के लिए बैंक के कुछ नियम व शर्तें होती हैं, इन नियमों का पालन न करने पर हमारे क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है।

क्या है क्रेडिट रेटिंग

क्रेडिट रेटिंग के तहत मिलने वाले लोन और उससे जुड़े भुगतान प्रभावित होते हैं। इसकी रेटिंग व्यवसायों व सरकार द्वारा लागू होती है। यह रेटिंग 300 से 800 के बीच होती है।

क्रेडिट रेटिंग प्लेटफॉर्म

हमारे देश में कई क्रेडिट कंपनियां हैं, ये कंपनियां ही क्रेडिट स्कोर तय करती हैं। हालांकि यह कंपनियां स्पेशल बैंक के लिए काम नहीं करती हैं। यह प्लेटफॉर्म सभी बैंकों के सहयोग से बना है।

ग्राहकों का डेटा

यहां पर ग्राहकों द्वारा लिए गए लोन और उनके रिपेमेंट की जानकारी होती है। इस डेटा की मदद से बैंक ग्राहकों के लेनदेन का लेखा-जोखा आसानी से ले सकते हैं।

पता चलती है ग्राहक की वेल्थ

इससे ग्राहक की वेल्थ पता चलती है। इस डेटा के जरिए ग्राहक की इनकम व वह वित्तीय रूप से कितना सशक्त है। इसका पता कर सकते हैं।

देरी से न भरें बिल

यदि कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का बिल देरी से भरता है तो ऐसे में उसे लोन लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

पढ़ते रहें

बिजनेस से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM