Complete process For EPFO e-nomination.


By Sarveshwar Pathak04, Aug 2022 06:07 PMjagran.com

EPFO login

सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर लॉग-इन करें।

Go to EPFO service tab

इसके बाद 'सर्विस' टैब में ड्रॉप-डाउन मेनू से 'फॉर एम्पलॉइज' टैब पर क्लिक करें।

Log-in with UAN and password

अब अपने UAN और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।

Go To EPFO e-nomination

इसके बाद आप 'मैनेज' टैब में, 'ई-नॉमिनेशन' चुनें।

Fill your address and location

यहां आप परमानेंट और करंट लोकेशन (पता) को सेव करें।

Family deceleration

इसके बाद यहां अपना फैमिली डिक्लेरेशन बदलने के लिए 'Yes' सेलेक्ट करें।

Fill Nominee Details

फिर उसके बाद नॉमिनी की जानकारी दर्ज करें और सेव पर क्लिक करें।

Epfo e-sign icon

अब ई-साइन आइकन पर क्लिक कर प्रोसीड करें।

Aadhar Details

इसके बाद अपना आधार नंबर इंटर करें।

Get OTP on registered mobile number

इसके बाद आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP आएगा, जिसे यहां फिल करें।

Done your Epfo e-nomination

इस प्रॉसेस को पूरा करने के बाद अब आपका नॉमिनेशन अपडेट हो जाएगा।

सोने की कीमत में भारी गिरावट, जानिए ताजा रेट