क्या है IPO, जिसमें निवेश से मिलता है मल्टीबैगर रिटर्न


By Ankita Pandey11, Nov 2022 02:22 PMjagran.com

पहली बार शेयर्स होते हैं पब्लिक

IPO यानी Initial Public Offering में पहली बार शेयर्स निवेशकों के लिए जारी किये जाते हैं।

 क्यों लाती है कम्पनी IPO

कंपनी अपने विस्तार के लिए या फंड रेज करने के लिए IPO लेकर आती है।

हाई ग्रोथ पोटेंशियल वाली कम्पनी में कर सकते हैं निवेश

अच्छी कम्पनी के शेयर कम दाम में खरीद सकते हैं व मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

अच्छी कम्पनी का निवेशक करते हैं इंतजार

अगर निवेशक को कम्पनी के फ्यूचर ग्रोथ पर भरोसा है तो वह उसके IPO का इंतजार करेगा।

PO में निवेश से जुड़ी सभी जानकारी के लिए विजिट करें