सेज जलाने से क्या होता है?


By Farhan Khan24, Nov 2025 05:42 PMjagran.com

सेज जलाना

अगर आप सेज जलाने की बात करें, तो इसे सदियों से दक्षिण-पश्चिम अमेरिका के मूल निवासी जलाते आ रहे हैं। हिंदू धर्म शास्त्र में इसका अपना एक महत्व है, जो आपकी लाइफ बदल सकता है।

सेज जलाने के फायदे

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप सेज जलाते हैं, तो इससे आपके जीवन में क्या चमत्कार हो सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

सकारात्मक ऊर्जा का वास

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो और नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा हो जाए, तो इसके लिए आपको अपने घर में सेज जलाना चाहिए।

हवा होती है स्वच्छ

घर में सेज जलाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे हवा में मौजूद बैक्टीरिया जल्दी खत्म होने लगते हैं और बैक्टीरिया का खात्मा होने से हवा एकदम स्वच्छ होने लगती है।

स्ट्रेस से निजात

जिन लोगों को हर छोटी-छोटी बात पर स्ट्रेस होने लगता है और मूड भी खराब हो जाता है, तो इसके लिए आपको अपने घर में सेज जलाना चाहिए। दिमाग एकदम शांत हो जाएगा।

सेज जलाने से जुड़ी जरूरी बातें

हालांकि आपको सेज जलाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसे किसी बर्तन में रखकर जलाएं। इस दौरान आपको घर की सभी खिड़कियां और दरवाजे खोल देने चाहिए।

खुले पत्तों वाले सेज का चयन करें

आप घर में सूखे सेज के बंडल, डंडियां या फिर खुले पत्तों वाले सेज का चयन कर सकते हैं। इस तरह के सेज को सेहत और अध्यात्म के नजरिए काफी अच्छा माना जाता है।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com