रुद्राक्ष की माला पहनने से क्या होता है?


By Farhan Khan25, Nov 2025 05:39 PMjagran.com

रुद्राक्ष की माला है जरूरी

अगर हम रुद्राक्ष की बात करें, तो रुद्राक्ष की उत्पत्ति से देवों के देव महादेव के आंसुओं हुई है। इसके चलते हिंदू धर्म में इसका काफी महत्व बताया गया है। इसी के साथ रुद्राक्ष की माला का भी काफी जरूरी मानी जाती है।

रुद्राक्ष की माला पहनना

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप रुद्राक्ष की माला पहनते हैं, तो इससे आपके जीवन में कौन से चमत्कार हो सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

स्ट्रेस से राहत

जिन लोगों को हर छोटी-छोटी बात पर स्ट्रेस होने लगता है। उन लोगों को रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए। इससे उनका माइंड शांत हो सकता है और माइंड शांत होने से स्ट्रेस गायब हो जाता है।

खुल जाएगी किस्मत

अगर आप रोजाना रुद्राक्ष की माला पहनते हैं, तो इससे जातकों की बंद किस्मत का ताला खुलने लगता है। इसके अलावा आपके काम धीरे-धीरे बिगड़े काम बनने लगते हैं।

सकारात्मक ऊर्जा का वास

जो लोग अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास चाहते हैं और नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको गले में रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए।

कर्ज की समस्या से मुक्ति

अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान है और इससे आप राहत पाना चाहते हैं, तो आपको रोजाना गले में रुद्राक्ष की माला पहनना चाहिए। आपको कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होगा।

रुद्राक्ष की माला पहनने के दिन

रुद्राक्ष की माला पहनने के लिए पूर्णिमा, अमावस्या, सावन, सोमवार और शिवरात्रि का दिन शुभ माना गया गया है क्योंकि इन तिथियों पर रुद्राक्ष की माला पहनना शुभ होता है।

रुद्राक्ष की माला पहनने के नियम

रुद्राक्ष की माला पहनने के लिए सुबह स्नान करने के बाद महादेव की पूजा-अर्चना करें। इसके बाद रुद्राक्ष माला को गंगाजल से शुद्ध करें। इसके बाद माला को महादेव के सामने रखें और कुछ समय के बाद इसे धारण करें।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com