रात को होंठों पर मलाई लगाकर सोने से क्या होता है?


By Priyam Kumari13, Dec 2025 06:09 PMjagran.com

होंठों पर मलाई लगाने के फायदे

मुलायम होंठ कौन नहीं चाहता? और इन्हें पाने के लिए हम अनगिनत तरीके आजमाते हैं। ऐसे में होंठों पर मलाई लगाना बेहतरीन नुस्खा है। आइए जानें रात को होंठों पर मलाई लगाकर सोने के 7 फायदे।

गहराई से मॉइश्चराइजेशन

रात भर मलाई होंठों की नमी बनाए रखती है और उन्हें ड्राई होने से बचाती है। सर्दियों या ठंडी हवाओं में इसे रोज रात सोने से पहले लगाना सबसे फायदेमंद है।

होंठों का रंग हल्का और गुलाबी बनाना

मलाई के नियमित इस्तेमाल से डार्क पिगमेंटेशन कम होता है और होंठ नेचुरल गुलाबी लगते हैं। मलाई में हल्की गुलाब जल मिलाकर और असर बढ़ाया जा सकता है।

ड्राई और फटी होंठों से बचाव

हवा और तापमान के बदलाव से होंठ रूखे और फटे हो सकते हैं। मलाई लगाने से यह समस्या कम होती है। दिन में भी हल्का लगाकर होंठों को सुरक्षित रखें।

होंठों को बनाएं चमकदार

मलाई में मौजूद नेचुरल फैट और विटामिन्स होंठों की चमक बढ़ाते हैं। सुबह हल्के गुनगुने पानी से होंठ साफ करें, ताकि चमक लंबे समय तक बनी रहे।

एंटी-एजिंग गुण

होंठों पर उम्र बढ़ने के साथ झुर्रियां और रिंकल्स दिखाई देने लगती हैं। मलाई में मौजूद पोषक तत्व इन झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। मलाई को नियमित रात की रूटीन में शामिल करना सबसे असरदार है।

सॉफ्ट और स्मूद टेक्सचर

सुबह उठने पर होंठ मुलायम और चिकने होते हैं, जिससे लिपस्टिक या लिप बाम का असर और बेहतर होता है। अगर होंठ बहुत रूखे हों, तो रात में मलाई के साथ थोड़ा शहद मिलाकर लगाएं।

स्ट्रेस और थकान कम करना

होंठों पर मलाई लगाने की रूटीन रिलैक्सिंग होती है, चेहरे को सुकून मिलता है और मानसिक तनाव भी कम होता है। इसे धीरे-धीरे मसाज करते हुए लगाएं।

आप भी डेली रूटीन में मलाई को शामिल करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva