तकिया लगाकर सोने से क्या होता है?


By Priyam Kumari08, Oct 2025 06:35 PMjagran.com

तकिए पर सोना चाहिए या नहीं?

नींद हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। इस दौरान ज्यादातर लोग सिर के नीचे तकिया लगाकर सोते हैं। ऐसा करने से वाकई बहुत आराम मिलता है।

तकिए पर सोने के फायदे और नुकसान

सोते समय तकिए का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं इस बारे में हर किसी के मन में सवाल आता है। ऐसे में आइए जानते हैं तकिया लगाकर सोने से शरीर में कौन से बदलाव होते हैं।

मिलता है सही सपोर्ट

अगर आप सिर पर तकिया लगाकर सोते हैं, तो सिर और गर्दन को सपोर्ट मिलता है, जिससे सोते समय रीढ़ और गर्दन पर दबाव कम होता है।

सांस लेने में मदद

ऊंचा या सही तकिया लगाने से सांस की नली खुली रहती है। यह खर्राटों और साइनस की परेशानी को कम कर सकता है।

नींद की क्वालिटी बढ़ती है

सही तकिया आपके सिर और रीढ़ को संतुलित रखता है, जिससे नींद गहरी और आरामदायक होती है जो हेल्थ के लिए जरूरी है।

गर्दन और पीठ दर्द से राहत

तकिया सही ऊंचाई पर हो तो गर्दन और कंधों में तनाव कम होता है। यह लंबे समय में दर्द से बचाने में मदद करता है।

गलत तकिया, समस्या पैदा कर सकता है

बहुत ऊंचा या बहुत चपटा तकिया सिर और गर्दन को असंतुलित कर सकता है। इससे सिरदर्द, गर्दन दर्द और रीढ़ की समस्या हो सकती है।

त्वचा और बालों के लिए भी जरूरी

सिल्क या कॉटन तकिया बालों को टूटने से बचाता है और त्वचा पर रगड़ कम करता है। आप भी सिर के नीचे तकिया लेकर सोएं।

तकिया लेकर सोने से ये फायदे और नुकसान होते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva