दिन में 10 मिनट सोने से क्या होता है?


By Farhan Khan20, Aug 2025 12:47 PMjagran.com

नींद है जरूरी

शरीर को हेल्दी रखने के लिए एक दिन में 7 से 8 घंटे की नींद बेहद जरूरी है। वहीं अगर किसी व्यक्ति की नींद पूरी न हो, तो इससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होने लगता है। कुछ लोग अक्सर दोपहर में भी सो जाते हैं।

दिन में 10 मिनट सोने के फायदे

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप रोजाना दिन में 10 मिनट सोते हैं, तो इससे आपके शरीर को कौन से लाभ मिल सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

मिट जाएगी थकान

अगर आपको काम करने के बाद हद से ज्यादा थकान होती है, तो ऐसे में आपको दिन में 10 मिनट जरूर सोना चाहिए। इससे आपकी थकान तुरंत गायब हो सकती है। कुछ ही दिनों में आपको इसका असर नजर आने लगेगा।

बीपी रहेगा नॉर्मल

आज के समय में अधिकतर लोग हाई बीपी की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसके लिए आपको दिन में 10 मिनट सोना चाहिए। इससे आपका बीपी नॉर्मल रहेगा।

शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल

डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है। इसमें शुगर लेवल मेंटेन करके रखना होता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को दिन में रोजाना 10 मिनट जरूर सोना चाहिए।

पेट रहेगा चकाचक

अगर आपका पेट आए दिन खराब रहता है, तो इसके लिए आपको रोजाना 10 मिनट सोना चाहिए। इससे आपके पेट को चकाचक रखने वाले एंजाइम एक्टिव हो जाते हैं।

हार्मोन्स रहते हैं बैलेंस

कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के हार्मोन्स असंतुलित होने लगते है, तो इससे व्यक्ति चिड़चिड़ा होने लगता है। अगर आप अपने हार्मोन्स को संतुलित रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आप 10 मिनट सो सकते हैं।

डैंड्रफ से निजात

आज के समय में बालों में डैंड्रफ होना बेहद आम है। डैंड्रफ से निजात पाने के लिए आपको रोजाना दिन में 10 मिनट सोना चाहिए। कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होगा।

लेख में दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com