बब्‍बूगोशा फल खाने से कौन-से फायदे होते हैं?


By Ashish Mishra04, Aug 2024 10:30 AMjagran.com

बब्बूगोशा फल खाना

बब्बूगोशा नाशपाती की तरह दिखता है। यह खाने में स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। आइए जानते हैं कि बब्बूगोशा खाने से कौन से फायदे होते हैं?

बब्बूगोशा में पाए जाने वाले पोषक तत्व

इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर, विटामिन के, पोटेशियम, विटामिन सी और फ्लेवोनोइड्स जैसे एंटीऑक्‍सीडेंट्स पाए जाते हैं। इसे खाने से सेहत में कई बदलाव दिखने लगते हैं।

बब्बूगोशा खाने के फायदे

इसे खाने से हेल्थ से जुड़ी कई समस्याएं दूर होने लगती है। इसके साथ ही, कोलेस्ट्रॉल और वजन भी कंट्रोल होने लगता है।

पाचन को दुरुस्त रखना

बब्बूगोशा में फाइबर की पर्याप्त मात्रा होती है। इसके खाने से पाचन दुरुस्त रहता है और कब्ज जैसी समस्याएं भी दूर होने लगती है।

कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मददगार

इसमें खुलनशील फाइबर पेक्टिन पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करता है। बब्बूगोशा खाने से हार्ट से जुड़ी समस्याएं होने का खतरा कम हो जाता है।

वजन को कंट्रोल करना

वजन बढ़ने की समस्या का सामना कर रहे लोगों को बब्बूगोशा फल खाना चाहिए। इसमें कैलोरी की मात्रा कम और फाइबर पर्याप्त मात्रा में होता है। इसे खाने से वजन कंट्रोल होने लगता है।

इम्यूनिटी को मजबूत करना

बब्बूगोशा में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और फ्लेवोनॉयड्स जैसे एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं। इसे खाने से इम्यूनिटी मजबूत होने लगती है।

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना

बब्बूगोशा में पर्याप्त मात्रा में पोटेशियम होता है। इसे खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने लगता है और शरीर को एनर्जी भी मिलती है। इसके अलावा, तनाव की भी समस्या दूर होने लगती है।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने वाली चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ