लोग अपनी खूबसूरती निखारने के लिए दादी-नानी के घरेलू नुस्खों में नींबू का इस्तेमाल करते हैं। यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है, लेकिन कई बार चेहरे पर नींबू लगाना नुकसानदायक भी हो सकता है। आइए जानें इसके 7 भारी नुकसान के बारे में।
नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड त्वचा पर सीधे लगाने से जलन, खुजली या लालिमा पैदा कर सकता है। संवेदनशील त्वचा वाले लोग इसे लगाने के तुरंत बाद ही असहज महसूस कर सकते हैं।
नींबू लगाने के बाद सूरज की किरणों में निकलने से सनबर्न, पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स हो सकते हैं। एसिड के कारण त्वचा की सुरक्षा कम हो जाती है और धूप में आसानी से जल सकती है।
अगर चेहरे पर कोई कट, दाग या घाव है, तो नींबू लगाने से जलन, दर्द और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। घाव पर नींबू बिल्कुल न लगाएं।
नींबू त्वचा के नेचुरल तेल को हटाता है। बार-बार इस्तेमाल करने से त्वचा सूखी, खुरदरी और टाइट महसूस हो सकती है। खासकर सर्दियों में इसका असर और ज्यादा बढ़ जाता है।
कुछ लोगों की त्वचा नींबू के एसिड को आसानी से सहन नहीं कर पाती। इससे फोड़े, दाने, खुजली और लाल चकत्ते हो सकते हैं।
नींबू के एसिड से चेहरे के आसपास के बाल झड़ सकते हैं या होंठ रूखे और फटे हो सकते हैं। इसलिए आंखों, होंठ और बालों के पास सीधे नींबू न लगाएं।
नियमित रूप से नींबू लगाने से त्वचा की नेचुरल सुरक्षा कम हो जाती है। इसका असर लंबे समय में त्वचा को पतला और सेंसिटिव बना सकता है।
अगर आप भी चेहरे पर नींबू लगाते हैं, तो इन भारी नुकसान हो जान लीजिए। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva