सरसों के तेल में मेथी डालकर मालिश करने से क्या होता है?


By Ashish Mishra21, Feb 2025 02:13 PMjagran.com

सरसों के तेल से मालिश करना

अक्सर लोग शरीर में सरसों का तेल लगाकर मालिश करते हैं। आइए जानते हैं कि सरसों के तेल में मेथी डालकर मालिश करने से क्या होता है?

सरसों के तेल में पाए जाने वाले पोषक तत्व

इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

सरसों के तेल में मेथी डालकर मालिश करना

इन दोनों को एक साथ मिलाकर मालिश करने से हेल्थ से जुड़ी कई परेशानियां दूर होने लगती हैं। इसके साथ ही, बालों को भी लाभ होता है।

बालों को झड़ने से बचाना

मेथी में बालों को हेल्दी रखने वाले गुण होते हैं। इसे सरसों के तेल में मिलाकर लगाने से बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है और जड़ों को मजबूती मिलती है।

घाव को भरने में मददगार

मेथी और सरसों के तेल में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और दर्द-निवारण गुण होता है, जो घावों को भरने में मदद करते हैं। इसके साथ ही, दर्द से भी राहत मिलती है।

स्किन रहती है हेल्दी

त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करने वाले लोगों को सरसों के तेल में मेथी डालकर स्किन पर मालिश करना चाहिए। इससे स्किन हेल्दी रहती है और चमक आने लगती है।

बालों को सफेद में बचाना

अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो जा रहे हैं, तो सरसों के तेल में मेथी मिलाकर लगाएं। ऐसा करने से बाल सफेद नहीं होते हैं, बल्कि काले बने रहते हैं।

ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करना

सरसों के तेल में मेथी डालकर लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने लगती है। इससे बालों को पर्याप्त पोषक मिलता है।

पढ़ते रहें

शरीर में मालिश करने वाली चीजोंं के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ