घर में आप जो छिपकली देखते हैं, उसे लिजार्ड कहा जाता है। कई लोगों को छिपकली से काफी डर लगता है क्योंकि उनके मुताबिक छिपकली जहरीली होती है।
आज हम आपको बताएंगे कि अगर छिपकली काट लें, तो इससे क्या होता है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
छिपकली अगर आपको काट लें, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इससे बॉडी में जहर नहीं फैलेगा। हालांकि, छिपकली के काटने से टिटनेस हो सकता है।
टिटनेस से बचने के लिए आपको टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना चाहिए। इससे आपकी समस्या का तुरंत निदान हो जाएगा।
अगर आपको छिपकली काट लेती हैं, तो ऐसे में तुरंत उस जगह को किसी एंटी-सेप्टिक साबुन से धोएं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम से कम बना रहता है।
छिपकली के काटने के बाद खुद डॉक्टर बनने से बचना चाहिए। मसलन अगर आपको उस जगह पर सूजन और दर्द हो रहा है, तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर हम छिपकली के जहरीली होने बात करें, तो गिला राक्षस जैसी छिपकली जहरीली होती है। ये छिपकली आमतौर पर जंगलों में पाई जाती है।
घरों में रहने वाली छिपकली में जहर नहीं होता, तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप जानबूझकर कटवाएं। आपको फिर भी इनसे दूर ही रहना चाहिए।
छिपकली के काटने से टिटनेस हो सकता है। लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com