गालों पर काले धब्‍बे क्‍यों होते हैं?


By Ashish Mishra09, Jul 2024 12:19 PMjagran.com

गालों पर धब्बे

कई लोगों के गालों पर काले धब्बे पड़ने लगते हैं। इससे खूबसूरती पर भी असर पड़ता है। आइए जानते हैं कि गालों पर काले धब्बे क्यों होते हैं?

स्किन केयर प्रोडक्ट्स

कई बार व्यक्ति चेहरे पर निखार के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है। जिसके चलते चेहरे पर दाग-धब्बे की समस्या होने लगती है।

गालों पर काले धब्बे का कारण

व्यक्ति के खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव होने पर भी स्किन पर बुरा असर पड़ता है। इससे गालों पर काले धब्बे की समस्या हो सकती है।

हेल्दी डाइट न लेना

कई लोग बहुत ज्यादा तला-भुना, मसालेदार, जंक फूड का सेवन करते हैं। इससे गालों पर काले धब्बे पड़ने लगते हैं। इससे बचने के लिए डाइट में मौसमी फलों और सब्जियों को शामिल करना चाहिए।

सूर्य की किरणों का एक्सपोजर

स्किन में मेलानिन पाया जाता है, जो यूवी किरणों त्वचा की रक्षा करता है। वहीं, ज्यादा देर तक धूप में रहने से ये किरणें स्किन से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकती हैं।

चेहरे को खुरचने की आदत

कई लोग चेहरे से ब्लैकहेड्स या वाइटहेड्स को हटाने के लिए नाखून से खुरचते हैं। इससे गालों पर काले धब्बे पड़ने की समस्या होने लगती है।

एलोवेरा का इस्तेमाल करें

चेहरे से काल दाग-धब्बे दूर करने के लिए एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। इसमें बीटा कैरोटीन, विटामिन-ए और विटामिन-ई होता है, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है।

पर्याप्त पानी पिएं

शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ स्किन चो हेल्दी रखने के लिए पर्याप्त पानी पीना चाहिए। इसके लिए रोजाना 7-8 गिलास पानी पीना चाहिए।

पढ़ते रहें

स्किन को हेल्दी रखने के टिप्स को जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ