सभी की चाहत गुलाबी और खूबसूरत होंठों की होती है, इसके लिए लोग तमाम उपाय भी करते हैं। हालांकि कुछ आदतों के चलते कई बार होंठों पर डार्कनेस आ जाती है।
ऐसे में काले होंठों से छुटकारा पाने के लिए इन आदतों को तुरंत छोड़ देना चाहिए, इन आदतों की वजह से होंठ काले होते हैं।
होठों के काले होने की एक वजह है पानी की कमी होना। पानी की कमी से होंठों की नमी खत्म होती है जिससे कालापन आता है।
अक्सर लोग चेहरे की तो बहुत देखभाल करते हैं लेकिन होंठों पर उतना ध्यान नहीं देते हैं जिस वजह से होंठों पर कालापन आता है।
स्मोकिंग की वजह से भी होंठों पर कालापन आता है, सिगरेट के धुएं में पाया जाने वाला निकोटिन होंठों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। स्मोकिंग की आदत होंठों पर बुरा असर डालती है।
कई बार लोग होंठों को स्क्रब नहीं करते हैं जिस वजह से डेड स्किन सेल्स नहीं हट पाती हैं। ये डेड स्किन सेल्स होंठों को डार्क करते हैं।
कई लोगों की आदत होती है होंठों पर बार-बार जीभ लगाने की। इस वजह से भी होंठों पर कालापन आता है। ऐसा करने से होंठ कट भी जाते हैं।
होंठों की खूबसूरती पर गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से डार्कनेस आती है। इसके साथ ही किसी दूसरे के भी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होंठों पर नहीं करना चाहिए।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com