होंठों को काला करती हैं ये आदतें, तुरंत छोड़ दें


By Amrendra Kumar Yadav19, Jan 2024 09:00 PMjagran.com

होंठों की खूबसूरती

सभी की चाहत गुलाबी और खूबसूरत होंठों की होती है, इसके लिए लोग तमाम उपाय भी करते हैं। हालांकि कुछ आदतों के चलते कई बार होंठों पर डार्कनेस आ जाती है।

इन आदतों से करें तौबा

ऐसे में काले होंठों से छुटकारा पाने के लिए इन आदतों को तुरंत छोड़ देना चाहिए, इन आदतों की वजह से होंठ काले होते हैं।

पानी की कमी से होंठों पर आता है कालापन

होठों के काले होने की एक वजह है पानी की कमी होना। पानी की कमी से होंठों की नमी खत्म होती है जिससे कालापन आता है।

होंठों की देखभाल न करना

अक्सर लोग चेहरे की तो बहुत देखभाल करते हैं लेकिन होंठों पर उतना ध्यान नहीं देते हैं जिस वजह से होंठों पर कालापन आता है।

स्मोकिंग से होते हैं होंठ काले

स्मोकिंग की वजह से भी होंठों पर कालापन आता है, सिगरेट के धुएं में पाया जाने वाला निकोटिन होंठों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। स्मोकिंग की आदत होंठों पर बुरा असर डालती है।

होठों को करें स्क्रब

कई बार लोग होंठों को स्क्रब नहीं करते हैं जिस वजह से डेड स्किन सेल्स नहीं हट पाती हैं। ये डेड स्किन सेल्स होंठों को डार्क करते हैं।

होंठों पर जीभ फेरना

कई लोगों की आदत होती है होंठों पर बार-बार जीभ लगाने की। इस वजह से भी होंठों पर कालापन आता है। ऐसा करने से होंठ कट भी जाते हैं।

गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना

होंठों की खूबसूरती पर गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से डार्कनेस आती है। इसके साथ ही किसी दूसरे के भी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होंठों पर नहीं करना चाहिए।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com