Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह में कब-कब हैं बड़े मंगल? जानें


By Amrendra Kumar Yadav20, May 2024 02:42 PMjagran.com

ज्येष्ठ महीना

ज्येष्ठ महीना हनुमान जी को समर्पित होता है, इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। यह महीना बजरंगबली को विशेष रूप से प्रिय होता है। इस महीने में हनुमान जी की मुलाकात भगवान श्रीराम से हुई थी।

कब से शुरू हो रहा है ज्येष्ठ माह

इस वर्ष ज्येष्ठ माह की शुरुआत 24 मई से हो रही है और इसका समापन 23 जून को होगा, ऐसे में इस दौरान पड़ने वाले मंगल बड़े मंगल कहलाएंगे।

28 मई को है पहला बड़ा मंगल

इस साल का पहला बड़ा मंगल 28 मई को पड़ रहा है, इस दिन हनुमान जी की पूजा विधि-विधान से करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

लखनऊ में विशेष रूप से मनाया जाता है बड़ा मंगल

लखनऊ में बड़ा मंगल विशेष रूप से मनाया जाता है, बड़े मंगल मनाने की शुरुआत भी यहीं से हुई थी। यहां पर अलीगंज में हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर है, जहां पर हर बड़े मंगल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।

कब-कब हैं बड़े मंगल

इसके बाद बड़े मंगल क्रमशः 4,11,18 जून को पड़ रहे हैं, इन दिनों में हनुमान जी की पूजा विधि-विधान से की जाती है और प्रसाद वितरित किया जाता है।

आयोजित होते हैं भंडारे

इन दिनों पर विशाल भंडारों का आयोजन किया जाता है और भक्तों को प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी, बूंदी आदि वितरित की जाती हैं।

सुंदरकांड का पाठ करें

बड़े मंगल पर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए, ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और हनुमान जी से आशीर्वाद की कामना करें।

लाल चोला अर्पित करें

हनुमान जी को लाल रंग बेहद प्रिय होता है, इसलिए इस दिन हनुमान जी को लाल चोला अर्पित करें और लाल सिंदूर और अन्य चीजें अर्पित करें।

बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के कष्टों से छुटकारा मिलता है, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com