हार्ट अटैक आने के 6 लक्षण क्या है?


By Akshara Verma18, Sep 2025 10:00 AMjagran.com

हार्ट अटैक के 6 लक्षण

आजकल खाने में बढ़ती मिलावट को देखते हुए लोगों में हार्ट अटैक के रोग ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बूड़ो में इस समस्या को देखना काफी आम बनता जा रहा है। आइए जानते हैं इसके लक्षण क्या हैं।

सीने में दर्द

छाती के बीच में दबाव, जलन, जकड़न या भारीपन महसूस होना हार्ट अटैक का एक लक्षण होता है। यह एक काफी आम लक्षणों में से एक है।

सांस लेने में तकलीफ

अगर आपकी अचानक से सांस फूलने लगी है, तो आप अपनी एक बार जांच करवाएं। यदि कुछ सामान्य काम करने पर भी आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है,तो यह हार्ट अटैक का लक्षण हैं।

शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द

सीने का दर्द बांहों खासकर बाएं हाथ, पीठ, गर्दन, जबड़े या पेट के ऊपरी हिस्से तक फैलता है, तो आप तुरंत अपने करीबी डॉक्टर से सलाह लें।

अचानक ठंडा पसीना आना

किसी भी सामान्य कारण से अचानक ठंडा पसीना आना, खासकर सीने में दर्द के साथ, हार्ट अटैक का संकेत होता है। यह तेज हार्ट अटैक के दौरान ही आता है।

चक्कर आना

हल्कापन महसूस होना या चक्कर आना, दिमाग में ब्लड फ्लो को कम होने के कारण हो सकता है, जो दिल की पंपिंग क्षमता से जुड़ा होता है। साथ ही, इसी कारण से लोगों में हार्ट अटैक आता हैं।

उल्टी होना

अगर आप सीने में दर्द के साथ उल्टी की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो यह हार्ट अटैक का एक लक्षण हैं।

स्टोरी में बताए गए किसी भी लक्षण से अगर आप जूझ रहे हैं, तो आप डॉक्टर से जरूर मिलें। हेल्थ से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Canva