अक्षय कुमार की वेलकम फ्रेंचाइजी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' बहुत जल्द एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है।
वही हाल में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट को हाथों में बंदूक लिए फिल्म का टाइटल सांग गाते नजर आ रहे हैं।
इस बार फिल्म में करीब 24-25 स्टार्स की काफी बड़ी कास्ट नजर आ रही हैं। जिसमें कई न्यू एंट्री और कई पुराने कलाकार शामिल हैं।
वही इस बार फिल्म में बॉलीवुड एक्टर्स समेत सिंगर और कई कॉमेडियन भी नजर आने वाले हैं। आइये देखें लिस्ट
कई फिल्मों और कॉमेडी शो में अपना जलवा दिखा चुके राजपाल यादव और कृष्णा अभिषेक इस बार 'वेलकम 3' में नजर आने वाले हैं।
कपिल शर्मा के शो की जान कीकू शारदा और फिल्मों में कॉमेडी के किंग जॉनी लिवर भी फिल्म में धमाल मचाएंगे।
इसके साथ ही फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाने वाले तुषार कपूर और अरशद वारसी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम 3' अगले साल 20 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।