आजकल शादी के मौके पर लहंगे के अलावा भी कई सारे शानदार ड्रेस को ऑप्शन हैं, जो ट्रेंडी के साथ ‘इजी टू वियर’ भी होते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्टाइलिश आउटफिट्स के ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप हुस्न परी लग सकती हैं।
जाह्नवी कपूर के इस आउटफिट को आप क्लासी हैंडबैग और रिंग्स के साथ अपने दोस्त की शादी में कैरी कर सकती हैं।
अगर आप शादी में सबकी नजरों में छाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस सूट को कॉपी कर सकती हैं। इस सूट की एंब्रॉयडरी वर्क आपको रॉयल लुक देगा।
अपने देवर की शादी में एक्ट्रेस की सिंपल विद एजिंग लुक साड़ी पहनकर सभी रिश्तेदारों को लुभाएं।
एक्ट्रेस का कॉस्ट टॉप का लुक काफी एलिगेंट लग रहा है। आप अपने भाई की बारात में इसे पहनकर तहलका मचा सकती हैं।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जैसी ड्रेस को शादी में पहनकर स्लिम गर्ल्स अपने फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
अगर आप साड़ी और लहंगा दोनों का मिक्स स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं, तो Kiara Advani की यह ड्रेस आपको एक लहंगा का स्टाइल और साड़ी की एलिगेंस फील देगा।
शादी में कहर लगना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इन आउटफिट्स को जरूर ट्राई करें। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (manishmalhotra05)