राजनीति पर आधारित हैं ये बेहतरीन सीरीज


By Amrendra Kumar Yadav06, Jun 2024 01:20 PMjagran.com

राजनीतिक माहौल

भारत में 7 चरणों में मतदान के बाद 4 जून को आम चुनावों के नतीजे जारी किए गए हैं। कुछ ही दिनों में नई सरकार का गठन होगा। ये चुनाव किसी थ्रिलर से कम नहीं थे।

राजनीति पर आधारित वेब सीरीज

ऐसे समय में राजनीतिक जगत से जुड़ी खबरों पर लगातार चर्चा जारी है, कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे जो राजनीति पर आधारित हैं। इन आनंद ओटीटी पर ले सकते हैं।

तांडव सीरीज का लें आनंद

तांडव सीरीज का नाम तो सुना ही होगा। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है, सीरीज में जबरदस्त राजनीतिक ड्रामा दिखाया गया है।

सोनी लिव पर आई गर्मी सीरीज

वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आई गर्मी सीरीज का भी आनंद ले सकते हैं। इस सीरीज में पूर्वांचल की यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट पॉलिटिक्स को दिखाया गया है।

सिटी ऑफ ड्रीम्स

इस सीरीज में महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में दिखाया गया है, जिसमें एक परिवार के सदस्यों के बीच सत्ता की कहानी दिखाई गई है।

राम्या कृष्णन की सीरीज क्वीन

यह पॉलिटिकल सीरीज एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है। सीरीज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है।

द चार्जशीटः इनोसेंट ऑर गिल्टी

जी5 पर मौजूद यह सीरीज सबसे जबरदस्त पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज में गिनी जाती है। इस सीरीज में अरूणोदय सिंह और त्रिधा चौधरी लीड रोल में हैं।

हुमा कुरैशी की महारानी सीरीज

वहीं, हुमा कुरैशी की सीरीज महारानी भी गजब की पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज में बिहार की राजनीति दिखाई गई है।

राजनीति पर आधारित ये सीरीज देख सकते हैं। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com